हरिद्वार में कांविड़यों का भीड़ उमड़ने लगी है। बुधवार को हरिद्वार-नजीबाबाद हाईवे पर कांवड़ियों की भीड़ के चलते जाम लग गया। दिनभर हाईवे पर रुक-रुककर जाम लगता रहा।कोरोना की पाबंदियां खत्म होने के बाद धर्मनगरी बोल बम के जयकारों से गूंजने लगी है।
कोरोना संक्रमण के चलते कावड़ यात्रा पर प्रशासन द्वारा पिछले दो साल तक पूर्ण प्रतिबंध रहा। लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने के कारण महाशिवरात्रि पर कांवड़ियों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है।बुधवार को काफी संख्या में कांवड़िए हरिद्वार-नजीबाबाद मार्ग पर उमड़ पड़े। जिसके चलते वाहनों की आवाजाही भी प्रभावित हो गई। कांवड़ यात्रा वाले मार्ग पर दुकान करने वाले दुकानदार भी कांवड़ यात्रा के चलने पर काफी उत्साहित दिखे।
More Stories
प्रमुख सचिव ने हरिद्वार कॉरिडोर के संबंध में विभिन्न संगठनों से चर्चा की
हरिद्वार डिस्ट्रीब्यूटर्स संगठन ने होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया
नवनिर्वाचित मेयर ने लघु व्यापारियों के साथ फूलों की होली खेली