देहरादून। पेपर लीक प्रकरण में विवादों से घिरे अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने समूह ग की फारेस्ट गार्ड, पटवारी, लेखपाल, पुलिस कांस्टेबल समेत 4200 पदों पर होने वाली आठ भर्ती परीक्षाओं पर रोक लगा दी है।
इस्तीफा देने से पहले नाराज अध्यक्ष एस राजू ने आगामी भर्तियों की आठ परीक्षाओं पर रोक का पत्र शासन को भेजा है। पत्र में उन्होंने कहा है कि इन भर्तियों को करने के लिए उसके पास पिछले आठ महीने से परीक्षा नियंत्रक नहीं है। जब तक शासन परीक्षा नियंत्रक तैनात नहीं करता है तब तक परीक्षाएं नहीं हो पाएंगी। दिसंबर में परीक्षा नियंत्रक नारायण सिंह डांगी सेवानिवृत्त हो चुके हैं। कामचलाऊ व्यवस्था के तहत फिलहाल सचिव के पास ही परीक्षा नियंत्रक की भी जिम्मेदारी है। चुनाव से ठीक पहले सरकार ने 20 हजार पदों पर भर्तियां करने का फैसला लिया था इसी क्रम में 4200 नियुक्ति आयोग ने निकाली थी। सभी पर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है।
यह प्रमुख भर्तियां लटकीं
■ फॉरेस्ट गार्ड- 894
पटवारी लेखपाल भर्ती- 520
■ पुलिस कांस्टेबल भर्ती- 1521
पुलिस एसआई भर्ती- 272
लैब असिस्टेंट भर्ती-200
उत्तराखंड जेई भर्ती-76
गन्ना पर्यवेक्षक भर्ती-100
More Stories
एसएसपी हरिद्वार ने 29 जवानों को मैन ऑफ द मंथ सम्मान से नवाजा
हरिद्वार नगर निगम टीम ने चंद्राचार्य चौक के आसपास पसरे अतिक्रमण को हटवाया
दर्दनाक हादसे में दो की मौके पर मौत एक गंभीर घायल