ऋषिकेश। उत्तराखंड के ऋषिकेश से शनिवार की सुबह दुखद हादसे की खबर सामने आई है यहां गंगाजल लेने आया युवक पैर फिसलकर गंगा में समा गया। सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ ने सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है।प्राप्त समाचार के मुताबिक यहां शीशम झाड़ी स्थित स्वामी दयानंद घाट पर नितिन पुत्र राकेश कुमार उम्र 19 साल, धोबी घाट चंद्रेश्वर नगर निवासी सीढ़ियों पर गंगाजल लेने के लिए पहुंचा। लेकिन पैर फिसलने से गंगा में तेज बहाव के कारण बह गया। आनन-फानन में एक बुजुर्ग महिला ने अपनी साड़ी फेंकी, साड़ी पकड़ने के बाद तेज बहाव के कारण महिला उसे खींच न पाई और उसे अपनी साड़ी छोड़नी पड़ी। चारों तरफ शोर मच गया। लोगों की भीड़ गंगा तट पर पहुंच गई। और पुलिस को सचना दी गई।
मौके पर कैलाश गेट मुनि की रेती एसडीआरएफ की टीम और जल पुलिस मौके पर पहुंची। जिसमें अरुण शर्मा, सुभाष ज्ञानी, विदेश चौहान, रवि राणा, पुष्कर रावत, महेंद्र चौधरी राफ्ट लेकर गंगा में सर्च अभियान चला रहे हैं। अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है त्रिवेणी घाट पुलिस चौकी पर इस की खबर की जानकारी मिल चुकी है पुलिस तत्परता से सर्च अभियान चला रही है।
More Stories
भेल हरिद्वार ने हिंदी दिवस के उपलक्ष में काव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ
हरिद्वार स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज का संचालन पीपीपी मोड पर किया जाएगा
उत्तराखंड में 28 जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ करेंगे