हरिद्वारः आज इस साल का दूसरा और अंतिम चंद्र ग्रहण है, जिसको देखते हुए विश्व प्रसिद्ध हर की पैड़ी पर होने वाली संध्याकालीन आरती आज सूतक काल से पहले ही दोपहर 3 बजे ही की गई. आम दिनों की बात करें तो हरकी पैड़ी पर संध्या कालीन आरती 6 बजकर 30 मिनट पर शुरू की जाती थी.चंद्र ग्रहण का सूतक काल 4:05 बजे आरंभ हो जाएगा. जिसको देखते हुए उससे पहले ही मां गंगा की संध्या कालीन आरती कर ली गई है.
सूतक काल प्रारंभ होने से पहले ही मां गंगा के मंदिर के कपाट को बंद कर दिया जाएगा. जैसे ही चंद्र ग्रहण समाप्त होगा, उसके बाद मां गंगा के जल से मंदिर को पूरी तरह धोकर मंदिर के कपाटों को खोला जाएगा. चंद्र ग्रहण आज 28- 29 अक्टूबर की मध्य रात्रि यानी 29 अक्टूबर को 1 बजकर 6 मिनट पर शुरू होगा और देर रात 2 बजकर 22 मिनट पर समाप्त होगा.
कुल मिलाकर 1 घंटे 16 मिनट का चंद्र ग्रहण लगेगा. उपछाया से पहला स्पर्श देर रात 11 बजकर 32 मिनट पर होगा. भारत समेत एशिया के कई अन्य देशों में चंद्र ग्रहण दिखाई देगा. चंद्र ग्रहण के दौरान सूतक काल 9 घंटे का होता है. अतः सूतक 28 अक्टूबर को शाम 4 बजकर 6 मिनट से शुरू होगा.
More Stories
कनखल क्षेत्र में गणपति विसर्जन के दौरान युवक गंगा में बह गया
मुख्यमंत्री धामी ने अर्धकुभ 2027 आयोजन की तैयारी को लेकर उच्च स्तरीय बैठक ली
मुख्यमंत्री धामी ने लक्सर के आपदा प्रभावित क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया