पहाड़ों में लगातार बारिश के बाद हरिद्वार में गंगा का जलस्तर चेतावनी निशान के करीब पहुंच गया। गंगा के बढ़ते जल स्तर को देखते हुए जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड पर रहा। सोमवार सुबह गंगा का जल स्तर 292 मीटर पर जा पहुंचा जो कि चेतावनी निशान से एक मीटर कम है।हालांकि बाद में गंगा का जलस्तर कम हो गया।
पहाड़ से मैदान तक लगातार बारिश से लोग बेहाल हैं। गंगा का जल स्तर भी बढ़ने लगा है। यूपी सिंचाई विभाग के जेई हरीश कुमार ने बताया कि सोमवार को गंगा का जलस्तर सुबह छह बजे तक 291.75 मीटर था जोकि चेतावनी लाइन से 1.25 मीटर दूर था। दो घंटे बाद गंगा का जल स्तर 292 मीटर जा पहुंचा। इसके बाद जिला प्रशासन ने गंगा के तटीय इलाकों के निकट बसी आबादी को अलर्ट रहने के निर्देश दिए। हालांकि बाद में जलस्तर में गिरावट दर्ज की गई। दोपहर एक बजे गंगा का जलस्तर 291.70 मीटर था। वहीं तीन बजे 291.65 मीटर और शाम साढ़े पांच बजे 291.75 मीटर गंगा का जलस्तर दर्ज किया गया। जिला प्रशासन के उच्चाधिकारियों ने संबंधित विभाग एवं जिला आपदा प्रबंधन के अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।
More Stories
हरिद्वार में अवैध प्लाटिंग पर प्राधिकरण की जेसीबी चली
प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के लिए हरिद्वार, देहरादून से सीधी बस सेवा की शुरुआत
ज्वालापुर राजकीय अनाज गोदाम का औचक निरीक्षण