हरिद्वार : पहाड़ों में हो रही लगातार बारिश के कारण जहां गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है, वहीं उसका असर अब मैदानी क्षेत्रों में भी देखने को मिल रहा है. हरिद्वार के मेला क्षेत्र बैरागी कैंप में गंगा इस समय अपने रौद्र रूप में बह रही है. इसके कारण बैरागी कैंप में बनाए गए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के प्लांट में पानी भर गया है. लगभग 200 लोगों के प्लांट के अंदर फंसे होने की सूचना है.
जेसीबी के जरिए फंसे लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है, लेकिन कोई भी प्रशासनिक मदद फिलहाल अबतक नहीं पहुंच सकी है. लोगों को प्रशासनिक मदद का इंतजार है. दरअसल पहाड़ों पर मूसलाधार बारिश हो रही है. अलकनंदा और भागीरथी नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से पार है. देवप्रयाग में दोनों नदियों के मिलने के बाद गंगा में अथाह जल प्रवाहित हो रहा है. इस कारण व्यासी से नीचे ऋषिकेश, और हरिद्वार में भी जलभराव हो गया है.वहीं, प्लांट से निकलकर आए कुछ लोगों ने बताया कि अचानक प्लांट के अंदर पानी भर गया था. इस कारण काफी लोग प्लांट में ही फंसे हुए हैं. प्रशासन को कॉल करके जानकारी दी गई है. फिलहाल कोई मदद नहीं मिल सकी है. अभी कंपनी द्वारा अपने साधनों का उपयोग करके ही प्लांट के अंदर फंसे लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है.
More Stories
हरिद्वार में फिर भू माफियाओं पर प्रशासन का बुलडोजर गरजा
बुद्ध पूर्णिमा स्नान को लेकर पुलिस प्रशासन ने कमर कसी
जिले की सीमाओं की सुरक्षा को लेकर एसएसपी ने बैठक की