हरिद्वार। डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल और एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने रोशनाबाद पुलिस लाइन में पुलिस प्रशासन के अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ जमकर होली खेली।होली के रंगों में डीएम और एसएसपी ने होली के पहाड़ी गीतों पर जमकर नृत्य किया और सभी को शुभकामनाएं दी।पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने होली गीतों पर जमकर धमाल मचाया। एक दूसरे पर पानी की बौछार कर तथा अबीर गुलाब लगाकर एक दूसरे के साथ होली खेली। होली के गीत और संगीत डीएम और एसएसपी को भी नहीं रोक पाए। दोनों अधिकारियों ने अधीनस्थों का उत्साह बढ़ाया और उनके साथ जमकर डांस किया। महिला अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी जमकर होली खेली और गीत संगीत पर खूब थिरकी।
More Stories
बहादराबाद टोल पर सरकार के खिलाफ किसानो का आंदोलन लगातार जारी
जिलाधिकारी ने मेला चिकित्सालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायज लिया
मेला अस्पताल के पास सड़कों पर अतिक्रमण देख जिलाधिकारी खफा हुए