जिलाधिकारी ने राजसव विभाग की मासिक बैठक ली

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में राजस्व विभाग की मासिक बैठक हुई।बैठक में जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय को अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पीएल शाह ने लम्बित वादों, वसूली, स्टाम्प के मामले आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी।

जिलाधिकारी ने लम्बित वादों के सम्बन्ध में सभी एसडीएम एवं तहसीलदारों से विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जितने भी वाद लम्बित हैं, उन्हें यथाशीघ्र निस्तारित करें तथा उनकी रिपोर्ट भी प्रस्तुत करें। उन्होंने निर्देश दिये कि वादों का निस्तारण और भी सरल व कम समय में हो, इसके सम्बन्ध में शीघ्र ही एक कार्यशाला का आयोजन किया जाये, जिसमें राजस्व से जुड़े सभी अधिकारियों को आमंत्रित किया जाये।

विनय शंकर पाण्डेय को बैठक में अधिकारियों ने अब तक राजस्व वसूली की स्थिति के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी। इस पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वसूली की प्राथमिकता निर्धारित करते हुये, उसकी मॉनिटरिंग भी करते रहें। उन्होंने स्टाम्प के मामलों की भी जानकारी ली तथा दिशा-निर्देश दिये।

About Author