सोमवार को बीएचईएल के कन्वेंशन हॉल में सभी जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेटों के लिये प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने शिरकत की। इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेटों से कहा कि जिस क्षेत्र में भी आपकी ड्यूटी लगायी गयी है, उस क्षेत्र से आप अभी से अच्छी तरह भ्रमण करें। साथ में तैनात अधिकारी से अच्छी तरह परिचय प्राप्त करते हुये आपसी समन्वय व सहयोग से सौंपी गयी जिम्मेदारी का निर्वहन करें। किसी भी छोटी से छोटी घटना या कोई भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना संबंधित आरओ और एसडीएम को देना सुनिश्चित करें, ताकि समय रहते सही कदम उठाया जा सके।जिलाधिकारी के अनुसार संवेदनशीलता की दृष्टि से हरिद्वार पंचायत चुनाव चुनौतीपूर्ण है।
More Stories
एसएसपी ने मंदिरों में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया
यातायात और सीपीयू पुलिस ने अभियान चलाकर वाहनों के चालान काटे
भेल हरिद्वार ने हिंदी दिवस के उपलक्ष में काव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ