जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने रविवार को आजादी की 75वीं वर्षगांठ समारोह के तहत हरिद्वार कोतवाली के सामने भल्ला पार्क में आयोजित शहीद दिवस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।इस दौरान उन्होंने सभी को बधाई दी और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद जगदीश वत्स समेत सभी शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किये।
जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद जगदीश वत्स का स्मरण करते हुये कहा कि उन्होंने स्वतंत्रता आन्दोलन के दौरान देश को आजादी दिलाने के लिये काफी संघर्षों का सामना किया तथा गोली लगने के बावजूद तिरंगे को गिरने नहीं दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे ही शहीदों के बलिदान का परिणाम है कि हम आजाद भारत में सांस ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरिद्वार के काफी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ऐसे हैं, जिनका इतिहास में नाम दर्ज नहीं है उनके बारे में शोध किया जाना चाहिये तथा जो एक पुस्तक के रूप में सामने आना चाहिए। जिसमें सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का उल्लेख होना चाहिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि मैं आशा करता हूं कि अगले वर्ष 2023 में आयोजित होने वाले शहीद दिवस के अवसर पर इस इतिहास की पुस्तिका का विमोचन जरूर होगा। भल्ला पार्क का उल्लेख करते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि पिछले वर्ष भल्ला पार्क की स्थिति काफी दयनीय थी। इसके सौन्दर्यीकरण के सम्बन्ध में गत वर्ष मेरे द्वारा कहा गया था, अब इसके सौन्दर्यीकरण के काफी कार्य सम्पन्न हो गये हैं। जिसके लिये उन्होंने मेयर अनिता शर्मा और एमएनए दयानन्द सरस्वती को उनके सहयोग के लिये धन्यवाद दिया। इस मौके पर जिलाधिकारी और मेयर ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, उनके आश्रितों भारत भूषण विद्यालंकार, जितेन्द्र रघुवंशी, सुभाष छावड़ा, धर्मवीर ढींगरा, मुकेश कुमार त्यागी, सुभाष चौहान, ललित कुमार चौहान, भोपाल सिंह, अशोक सिंह, जितेन्द्र सिंह, ममता दीवान, उर्मिला देवी, बलवीर सिंह, सत्येन्द्र सिंह बिष्ट, सोनाली देवी, भोला सिंह, किशन सिंह, मुरली मनोहर, श्याम सुन्दर सचदेवा, धर्मवीर, यतीन्द्र, विकास कम्बोज, सुरेश चन्द्र, अनिल कुमार शर्मा, डॉ. वेद प्रकाश, बाल किशन, दीपिका सैनी, सुमित्रा देवी, अर्जुन सिंह, गौरव सक्सेना आदि को सम्मानित किया।
More Stories
भेल हरिद्वार ने हिंदी दिवस के उपलक्ष में काव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ
हरिद्वार स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज का संचालन पीपीपी मोड पर किया जाएगा
उत्तराखंड में 28 जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ करेंगे