उत्तराखंड में बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किए गए हैं। राज्य सरकार ने 24 IAS और 1 PCS अफसर का तबादला कर दिया है। IAS विनय शंकर पांडे को मुख्यमंत्री का सचिव बनाया गया है। साथ ही उन्हें एमएसएमई और निवेश आयुक्त की भी जिम्मेदारी दी गई है।
अपर सचिव कर्मेंद्र सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार, हरिद्वार जनपद के जिला अधिकारी धीरज सिंह गबर्याल को बनाया गया है। सुश्री वंदना को नैनीताल भेजा गया है। उन्हें नैनीताल का डीएम बनाया गया है। विनीत तोमर को अल्मोड़ा का डीएम बनाया गया है।
अपर मुख्य सचिव और आधार अधूरी से अध्यक्ष राजेश परिषद का चार्ज लेकर मनीषा पंवार को दिया गया है। अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन को वित्त और अवस्थापना विकास आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई। प्रमुख सचिव आरके सुधांशु को हटाकर अब उन्हें प्रमुख सचिव शहरी विकास की जिम्मेदारी दी गई है। आर मीनाक्षी सुंदरम से सचिव नियोजन बाह्य सहायित्त परियोजनाओं का चार्ज दिया गया है।
वहीं, सचिव नीतीश कुमार झा से पेयजल सचिव की जिम्मेदारी लेकर सचिव ग्राम्य में विकास की जिम्मेदारी दी गई। सचिव अरविंद सिंह ह्यांकी को सचिव पेयजल बनाया गया है। सचिव सचिन कुर्वे को नागरिक उड्डयन की जिम्मेदारी गई है। डॉ. पंकज कुमार पांडे को सचिव लोक निर्माण अध्यक्ष ब्रिज रोपवे और टनल की जिम्मेदारी के साथ महानिदेशक खनन की जिम्मेदारी दी गई है। संदीप तिवारी को एमडी कुमाऊं मंडल विकास बनाया गया है।
More Stories
हरिद्वार में अवैध प्लाटिंग पर प्राधिकरण की जेसीबी चली
प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के लिए हरिद्वार, देहरादून से सीधी बस सेवा की शुरुआत
ज्वालापुर राजकीय अनाज गोदाम का औचक निरीक्षण