हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में बुधवार को कलक्ट्रेट में विधानसभा क्षेत्र रानीपुर में आ रही विद्युत से सम्बन्धित अनेक प्रकार की समस्याओं के निस्तारण के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में विधायक रानीपुर आदेश चौहान ने भी प्रतिभाग किया।
बैठक में विधायक रानीपुर आदेश चौहान ने विद्युत आपूर्ति के प्रकरण का जिक्र करते हुये कहा कि विद्युत की रोस्टिंग के लिये समय निर्धारित किया गया है, लेकिन फिर भी विद्युत विभाग द्वारा किसी न किसी वजह से बिजली कटौती की जा रही है। उन्होंने कहा कि अगर कहीं पर मरम्मत का कार्य चल रहा है, तो उसे भी ठीक करने में काफी समय लगाया जाता है। इस पर विद्युत विभाग के अधिकारियों ने अपना पक्ष रखते हुये कहा कि विद्युत से सम्बन्धित उपकरणों आदि की आपूर्ति के लिये टेण्डर आमंत्रित किये गये थे, जिसका कार्य अब पूर्ण हो चुका है तथा जल्दी ही उपकरणों आदि की आपूर्ति प्रारम्भ हो जायेगी एवं मरम्मत के कार्य में तेजी लायी जायेगी तथा इस तरह के व्यवधानों की वजह से विद्युत की आपूर्ति बाधित नहीं होने दी जायेगी।
जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डये ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि विद्युत लाइन की मरम्मत, उपकरणों को बदलना आदि के लिये महीने में 15-15 दिन के अन्तराल में दो बार की तिथियां निर्धारित करना सुनिश्चित करें तथा उन्हीं तिथियों में मरम्मत का कार्य किया जाये, जिसकी सूचना विद्युत उपभोक्ताओं तक पहुंचाने के लिये व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये तथा अन्य तिथियों में अपरिहार्य कारणों को छोड़कर मरम्मत सम्बन्धी कार्यों के लिये बिजली न काटी जाये।
More Stories
भेल हरिद्वार ने हिंदी दिवस के उपलक्ष में काव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ
हरिद्वार स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज का संचालन पीपीपी मोड पर किया जाएगा
उत्तराखंड में 28 जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ करेंगे