जिलाधिकारी/उपाध्यक्ष एचआरडीए विनय शंकर पाण्डेय ने बृहस्पतिवार को भगत सिंह चौक से चन्द्राचार्य चौक की ओर जाने वाले सड़क का, बिड़ला पुल के दोनों ओर विकसित हुये पार्कों तथा बिड़ला पुल से रोड़ीबेलवाला की ओर जा रही सड़क का सौन्दर्यीकरण की दृष्टि से जायजा लिया।
जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम भगत सिंह चौक पहुंचे, जहां से उन्होंने चन्द्राचार्य चौक को जाने वाली सड़क के आसपास के पूरे क्षेत्र का बारीकी से सौन्दर्यीकरण की दृष्टि से मौका मुआयना किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस क्षेत्र में लगभग विद्युत की सारी लाइनें भूमिगत कर दी गयी हैं, इसलिये जगह-जगह जो बिजली के खम्भे खड़े हैं, उन्हें यथाशीघ्र हटाया जाये ताकि इस क्षेत्र में यातायात संचालन आदि सुचारू रूप से हो सके। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सड़क के बीचोंबीच डिवाइडर पर जो रेलिंग लगी है, उसे व्यवस्थित आकार देते हुये सुन्दर बनाया जाये, स्ट्रीट लाइट लगाई जाये, इस क्षेत्र में हरियाली की दृष्टि से पौधे लगाये जायें तथा आसपास के नालों को भी कवर करना सुनिश्चित करें। विनय शंकर पाण्डेय तत्पश्चात निरीक्षण करते हुये बिड़ला पुल पहुंचे, जहां उन्होंने पूर्व में दिये गये निर्देशों के क्रम में बिड़ला पुल के दोनों ओर विकसित किये गये पार्कों का बारीकी से जायजा लिया तथा अल्प समय में ही अधिकारियों द्वारा पार्कों को विकसित करने पर अधिकारियों की कार्यप्रणाली की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
उन्होंने निरीक्षण के दौरान बिड़ला पुल के एक किनारे पर रखे पुलिस बूथ की भी रंगाई करने के निर्देश दिये। इसके बाद वे बिड़ला पुल से रोड़ीबेलवाला की ओर जाने वाली सड़क के पास पहुंचे, जहां पर अवैध पार्किंग में खड़े वाहनों को तत्काल हटाने के निर्देश दिये तथा उस स्थान पर आगामी गर्मी के मौसम को देखते हुये श्रद्धालुओं के लिये पीने के पानी आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि हमारा निरन्तर प्रयास है कि हरिद्वार को स्वच्छ व सुन्दर बनाया जाये, जिसके तहत जहां पर भी इस तरह के स्थान चिह्नित हो रहे हैं, हम उन्हें सुन्दर बनाने के हर प्रयास कर रहे हैं, जिस कड़ी में हम अभी तक तीन पार्क विकसित कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि हरिद्वार विश्व में धार्मिक व सांस्कृतिक नगरी के रूप में जाना जाता है तथा यहां देश-विदेश से श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है। ऐसे में श्रद्धालु हरिद्वार से अपने मस्तिष्क में अच्छी छवि लेकर जायें, यही हमारा निरन्तर प्रयास है।
More Stories
ज्वालापुर क्षेत्र में टेलर की दुकान में आग लगी
हरिद्वार क्षेत्र में ठेली लगाने वाले युवक के सिर पर पत्थरों से हमलाकर हत्या की
भूमाफिया ने रातों-रात हरे पेड़ों पर आरिया चलवाई