जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता दिवस पर कैम्प कार्यालय एवं कलक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दीं।उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि भारतीय गणतंत्र के संकल्प के अनुसार सभी को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय समान रूप से प्राप्त हो।
जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने कहा कि हम जहां पर भी हैं, जिस जगह पर भी काम कर रहे हैं, हमें जो दायित्व मिले हैं, उनका निर्वहन ईमानदारी से करें और एक दिन में एक अच्छा काम जरूर करें। मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन ने कहा कि आज हम स्वाधीनता दिवस की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं, जो सभी के लिये गौरव के क्षण हैं। उन्होंने अमृत सरोवरों का जिक्र करते हुये कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन के अन्तर्गत जनपद को 75 अमृत सरोवर तैयार करने का लक्ष्य मिला था, जिनमें से 42 अमृत सरोवर पूर्ण करके जिला हरिद्वार उत्तराखंड में सबसे ज्यादा अमृत सरोवर पूर्ण करने वाला जनपद बन गया है। उन्होंने कहा कि हम व्यक्तिगत रूप से भी अपना-अपना विजन सेट करके ईमानदारी एवं सत्यनिष्ठा से काम करके राष्ट्र की प्रगति में तत्पर रह सकते हैं।
More Stories
भेल हरिद्वार ने हिंदी दिवस के उपलक्ष में काव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ
हरिद्वार स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज का संचालन पीपीपी मोड पर किया जाएगा
उत्तराखंड में 28 जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ करेंगे