जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने मंगलवार को हरिद्वार तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिले पेशकार का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यों में लापरवाही बरतने वाले कार्मिकों के खिलाफ सख़्ती से कार्यवाही अमल में लाई जाए।उन्होंने तहसील न्यायलय निरक्षण के दौरान निर्देश दिए कि मिसलबन्द रजिस्टर में सभी वाद दर्ज होने चाहिए। अधिक समय से लंबित वादो की सुनवाई जल्दी-जल्दी की जाए तथा न्यायिके पत्रावलियों में किसी भी प्रकार की काट-छांट न हो साथ ही न्यायलय के बाहर केस लिस्ट अवश्य चस्पा हो।जिलाधिकारी ने अभिलेखागार निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि बस्तों पर परगने के अनुसार कलर कॉडिंग की जाए।
More Stories
जनपद में भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की जयंती धूमधाम से मनाई गई
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में अवैध अतिक्रमण रोकथाम के संबंध में बैठक हुई
हरिद्वार जिला प्रशासन एवं नगर निगम ने फुटपाथ को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए विशेष अभियान चलाया