जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय मासिक एन एंड कोर्ड की बैठक संपन्न

जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय मासिक एन एण्ड कोर्ड की बैठक जिला कार्यालय सभागार में हुई। जिलाधिकारी ने युवा पीढ़ी में बढ़ रहे नशे के प्रकोप को प्रभावी रूप से विराम लगाने के लिए सम्बन्धित विभागों को आपसी समन्वय स्थापित कर नशे के विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि फैक मेडिसिन (नकली दवाईयों) तथा तस्करी से सम्बन्धित सूचना मिलने पर तत्काल ऐसे गैंगों के विरूद्ध कडी कार्यवाही कर बन्द पड़ी फार्मा कम्पनियों का भी समय-समय पर औचक निरीक्षण किया जाए। मेडिकल स्टोर्स पर पैनी नजर रखी जाए तथा समय-समय पर छापेमारी की जाए। उन्होंने कहा कि हमारी कार्यवाही केवल मुकदमा दर्ज करने तक ही सीमित न रहे, बल्कि मुकदमों में ठोस पैरवी भी की जाए। इसके लिए सिस्टम बनाया जाए।

जिलाधिकारी ने जनपद में संचालित नशा मुक्ति केन्द्रों पर छापेमारी के लिए पुलिस, राजस्व तथा चिकित्सा विभाग की संयुक्त टीम के गठन करने के लिए निर्देशित किया है। साथ ही उन्होंने पंजीकृत नशा मुक्ति केन्द्रों पर छापेमारी करने तथा जनपद में संचालित अवैध नशा मुक्ति केन्द्रों को बन्द कराने के निर्देश दिए हैं। नशे से पीडि़त युवाओं के उपचार के लिए भगवानपुर में नशा मुक्ति केन्द्र शीघ्र खोलने के निर्देश जिला समाज कल्याण अधिकारी को दिए।

About Author