मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ओडीएफ प्लस (खुले में शौच से मुक्ति) में राज्य में प्रथम पुरस्कार मिलने पर हरिद्वार जनपद के लोगों को बधाई दी है। अपने आवास पर उन्होंने जहां नगर निगम देहरादून क्षेत्र में विकसित किये गए सिटीजन एप ‘वन स्टॉप सोल्यूशन’ को लांच किया वहीं हरिद्वार जिले के स्वजल इकाई के परियोजना प्रबंधक केएन तिवारी व नोडल अफसर चंद्रकांत मणि त्रिपाठी को प्रशस्ति पत्र व मेडल प्रदान किया।उल्लेखनीय है कि ओडीएफ प्लस के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने के लिए जनपद हरिद्वार एवं जनपद टिहरी को स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत सबसे अधिक श्रमदान करने पर यह पुरस्कार प्राप्त हुआ है।
जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल और मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन ने इस उपलब्धि पर सभी विभागीय कर्मियों, अधिकारियों और ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों को बधाई दी।
More Stories
प्रेमनगर आश्रम के समीप दुकान में आग लगने से लाखों का माल जलकर राख हुआ
जिलाधिकारी ने कार्यों में लापरवाही बरतने पर कई अधिकारियों का वेतन रोका
जिले के समस्त खाद्य गोदाम पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे