हरिद्वार। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने कई विभागों के साथ बैठक कर कृषि भूमि पर अवैध तरीके से फ्लैट या भवन का निर्माण चिह्नित करने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि यदि कहीं पर भी अवैध रूप से प्लांटिंग की गई है या निर्माण कार्य चल रहा है, वहां पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। विभागों को निर्देश दिए कि इन निर्माणाधीन भवनों को बिजली, पानी, सीवेज आदि सुविधाओं से नहीं जोड़ा जाएगा।
जिले में कृषि भूमि पर फ्लैट या भवन निर्माण की शिकायतों और उच्च न्यायालय के एक आदेश का हवाला देते हुए प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने कहा कि इस पर सख्ती बरतने की जरूरत है। बैठक में उन्होंने एडीएम प्रशासन, बिजली विभाग के अभियंता, जल संस्थान समेत राजस्व विभाग से कृषि भूमि के क्षेत्रफल और इसमें हो रहे किसी निर्माण कार्य की जानकारी देने के लिए भी कहा।
प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने कहा कि कृषि भूमि पर निर्माण की शिकायत को तत्काल संज्ञान में लिया जा रहा है। इसके प्राधिकरण की टीम भी लगातार कार्रवाई कर रही है। हाल ही में उन्होंने उत्तर प्रदेश की सीमा पर अवैध प्लॉटिंग की सूचना पर उसके ध्वस्तीकरण और सील करने की कार्रवाई से भी अवगत कराया।
More Stories
ज्वालापुर राजकीय अनाज गोदाम का औचक निरीक्षण
नगर निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए एसडीएम ने स्थलीय निरीक्षण किया
सीएमओ हरिद्वार में सभी अस्पतालों को दिशा निर्देश दिए