शराब के ठेके को नगर निगम क्षेत्र से बाहर करने के लिए देवभूमि भैरव सेना संगठन ने प्रदर्शन किया

रिद्वार नगर निगम परिसीमा और ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अंग्रेजी शराब के ठेके को कहीं और स्थानांतरित करने की मांग हो रही है. इसे लेकर ठेके के पास रहने वाले कॉलोनीवासियों और देवभूमि भैरव सेना ने रविवार को राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित शराब के ठेके के सामने जोरदार प्रदर्शन किया और धरना दिया.

ठेके के चलते कॉलोनीवासियों और महिलाओं को हो रही परेशानी को ध्यान में रखकर तत्काल ठेके को कहीं और शिफ्ट किए जाने की मांग हो रही है. देवभूमि भैरव सेना की महिला विंग की जिला अध्यक्ष शिल्पी ग्रोवर का कहना है कि यह ठेका स्कूल, हाइवे और कॉलोनी के नजदीक बना हुआ है.उन्होंने कहा कि ठेके के कारण यहां से जाने वाले स्कूली बच्चों और महिलाओं को दिक्कत का सामना करना पड़ता है इसलिए ठेके को यहां से कहीं और शिफ्ट किया जाना चाहिए. अगर ठेका कहीं और शिफ्ट नहीं किया जाता है तो भैरव सेना को उग्र आंदोलन करने के लिए विवश होना पड़ेगा.

About Author