हरिद्वार : आज दिनांक 2 जुलाई को देवभूमि भैरव सेना संगठन की एक बैठक जिलाध्यक्ष पहावा जी के निवास पर संपन्न हुई। जिसमें संगठन का विस्तार करते हुए कई लोगों की सदस्य कराई गई।
जिसमें शादुल जी सजीत ग्रोवर जी दिवाकर वर्मा जी शुभम चौहान जी विक्की जी को कार्यकर्ता और विशुल चौहान जी को जिला उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। सभी को माला पहनाकर स्वागत किया गया ।इनका संगठन के पदाधिकारियों ने ताली बजाकर स्वागत किया । जिलाध्यक्ष द्वारा कहा गया है कि हमारा संगठन धार्मिक संगठन है हरिद्वार धर्मनगरी है इसकी मर्यादा बनी रहे जिसके लिए हम इतने वर्षों से इस प्रयास में लगे हैं हम लोग लगातार कोशिश करते चले आ रहे हैं कि हरिद्वार विश्व का सबसे बड़ा तीर्थ स्थल है धर्म नगरी है धर्म नगरी की मान मर्यादा का ध्यान रखा जाए और बैठक में खासतौर से कहा गया है कि सावन माह में कावड़ यात्रा में जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन का सहयोग करेगा संगठन 20 जुलाई तक कोई भी धरना प्रदर्शन आंदोलन नहीं किया जाएगा।
बैठक में जिलाध्यक्ष चरणजीत पावा कार्यकारिणी जिला अध्यक्ष विक्की चौहान जी जिला महामंत्री अनिल सैनी जी शहर अध्यक्ष बक्शी चौहान जी जिला कोषाध्यक्ष सतेंदर यादवजिला उपाध्यक्ष सौरभ चौहान युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष लव चौहान जिला मीडिया प्रभारी समकित जैन शहर महामंत्री संजय मेहरा हमारे भाई मुकेश जैन जी सभी उपस्थित हुए ।
More Stories
हरिद्वार में अवैध प्लाटिंग पर प्राधिकरण की जेसीबी चली
प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के लिए हरिद्वार, देहरादून से सीधी बस सेवा की शुरुआत
ज्वालापुर राजकीय अनाज गोदाम का औचक निरीक्षण