देवबंद-रुड़की रेल लाइन के लिए अधिग्रहित हो रही जमीन के मुआवजे के लिए केंद्र सरकार ने 28.31 करोड़ रुपये मंजूर कर दिए। यह भूमि हरिद्वार के चार गांवों में ली गई है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पत्र भेजकर सीएम पुष्कर सिंह धामी को इसकी जानकारी दी।पिछले काफी समय से मुआवजे का मुददा अटका हुआ था। सीएम ने केंद्र सरकार से इसका जल्द से जल्द हल करने का अनुरेाध किया था।
देवबंद से रुड़की तक बनने वाली यह नई रेलवे लाइन 27.45 किलोमीटर लंबी है। हरिद्वार में यह रेललाइन करीब 11 किलोमीटर रहेगी। बाकी हिस्सा यूपी के सहारनपुर में आएगाा। हरिद्वार में 11 गांवों के किसानों की 51 हैक्टेयर भूमि अधिग्रहित की गई है। इस लाइन के बनने से रुड़की से दिल्लीकीदूरी करीब 33 किलोमीटर तक हो जाएगी। अभी दिल्ली जाने वाले रेल रुड़की से टपरी होते हुए जाती हैं। यह रेल लाइन के बनने से रेल रुड़की से सीधा देवबंद तक जाने लगेगी। इससे समय तो बचेगा ही, साथ ही किराया भी कम होगा।
More Stories
एसएसपी हरिद्वार ने 29 जवानों को मैन ऑफ द मंथ सम्मान से नवाजा
हरिद्वार नगर निगम टीम ने चंद्राचार्य चौक के आसपास पसरे अतिक्रमण को हटवाया
दर्दनाक हादसे में दो की मौके पर मौत एक गंभीर घायल