हरिद्वार जिले में फिर डेंगू के 26 नए मरीज सामने आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा 19 मरीज माजरी गांव में मिले हैं। जिसके चलते रोहालकी के बाद माजरी गांव डेंगू का दूसरा हॉट-स्पॉट बन गया है।
डेंगू के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। रैपिड टेस्टिंग में पाए गए संदिग्ध डेंगू के 59 सैंपल एलाइजा जांच के लिए भेजे गए। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट में 26 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट के बाद मरीजों का इलाज शुरू कर दिया गया है.रिपोर्ट में सबसे ज्यादा 19 मरीज माजरी गांव में मिले हैं। इसके अलावा रूड़की में दो, भगवानपुर, रूड़की उप जिला अस्पताल, रूड़की नगर निगम, आवास विकास और शिवपुरम में एक-एक डेंगू मरीज मिला है।
जिला मलेरिया अधिकारी गुरनाम सिंह ने बताया कि नये मरीज मिलने से जिले में कुल मरीजों की संख्या 217 हो गयी है. उन्होंने कहा कि डेंगू को फैलने से रोकने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. ताकि वे डेंगू के लार्वा को पनपने न दें।
More Stories
हरिद्वार में 4 नवंबर को गंगा उत्सव कार्यक्रम आयोजित होगा
अल्मोड़ा में भयानक सड़क हादसा 36 की मौत
ज्वालापुर क्षेत्र में टेलर की दुकान में आग लगी