हरिद्वार में मानहानि का केस एक अनोखा ही मामला सामने आया है जब एक व्यक्ति द्वारा अपने मित्र पर बारात में ना ले जाने पर मानहानि का नोटिस दे दिया। आपको बताते चलें कि हरिद्वार के बादराबाद थाना क्षेत्र में रहने वाले रवि पुत्र वीरेंद्र की शादी 23 जून 2022 को धामपुर बिजनौर निवासी अंजू पुत्री रामकृपाल से होनी तय हुई थी। जिसके लिये उनकी बारात धामपुर बिजनौर जानी थी, जिसके लिए रवि ने अपने गहरे दोस्त चंद्रशेखर ओर कुछ अन्य को बारात में चलने के लिए बोला था। लेकिन बारात वाले दिन रवि ओर उनके परिवार के लोग बिना चन्द्रशेखर को लिए ही बारात लेकर चले गए और फ़ोन पर बात करने पर चन्द्रशेखर को वापस घर जाने के लिए बोलने लगे। जिससे दुःखी होकर चन्द्रशेखर ने अपने वकील के माध्यम से अपने मित्र रवि पर 50 लाख की मानहानि का नोटिस दे डाला।
More Stories
भारी मात्रा में प्रतिबंधित मांस से भरी गाड़ी को ग्रामीणों ने आग के हवाले किया
भेल हरिद्वार को प्लेटिनम अवार्ड से सम्मानित किया गया
मनसा देवी पहाड़ी का हिस्सा टूटकर भीमगोडा रेलवे ट्रैक पर आया