डीएफओ धर्म सिंह मीणा ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि वन विभाग जल्द ही भोगपुर में क्रोकोडाइल पार्क बनाने का काम शुरू कर देगा। इस क्रोकोडाइल पार्क में विभिन्न स्थानों से रेस्क्यू किए गए क्रोकोडाइल्स को रखा जाएगा।
क्रोकोडाइल पार्क को सुरक्षा की दृष्टि से इस तरह डिजाइन किया जाएगा कि लोग इस पार्क में आकर क्रोकोडाइल्स को नजदीक से भी देख सकेंगे।
डीएफओ ने बताया कि वन विभाग की ओर से बीते तीन सालों में करीब 4300 वन्यजीवों को रेस्क्यू कर चिड़ियापुर रेस्क्यू सेंटर में लाकर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा गया है। इनमें सांभर, नीलगाय, सांप, बिच्छू, लेपर्ड आदि वन्यजीव शामिल है। इसके साथ ही वन विभाग आठ तेंदुए को रेडियो कॉलर कर उन पर नजर रखा रहा है। इसी के साथ हरिद्वार वन विभाग की ओर से चार हाथियों को भी रेडियो कॉलर किया गया है। भविष्य में और हाथियों को रेडियो कॉलर किए जाने के लिए योजना बनाई जा रही है। इस अवसर पर हरिद्वार वन प्रभाग की रेंज हरिद्वार के वन क्षेत्राधिकारी दिनेश नौडियाल, श्यामपुर रेंज के वन क्षेत्राधिकारी विनय राठी, चिड़ियापुर रेंज के वन क्षेत्राधिकारी मुकेश कुमार आदि मौजूद रहे।
More Stories
निकाय चुनाव के लिए जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारी नियुक्त किया
गंगा में स्नान करते समय दो बच्चों की डूबने से मौत
चुनाव आयोग नगर निगम चुनाव की तारीखों पर पुनर्विचार करें : मातृसदन