देहरादून: उत्तराखंड में आज कोरोना के 293 नये मामले सामने आये हैं. जबकि 04 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है. वहीँ आज 118 मरीज ठीक भी हुए हैं. प्रदेश में इस समय 1863 कोरोना संक्रमित मरीज एक्टिव हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज बागेश्वर में 1, चमोली में 2, देहरादून में 171, हरिद्वार में 70, नैनीताल में 21, पौड़ी में 7, पिथौरागढ़ में 2, टिहरी में 2, उधमसिंह नगर में 16 और उत्तरकाशी में 1 मामले सामने आये हैं.
प्रदेश में अब तक कुल 1,00,411 मामले सामने आ चुके हैं. इनमे से 95,330 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 1717 लोगों की जान जा चुकी है.
More Stories
रोशनाबाद स्टेडियम में गुरुवार से युवा आल स्टार्स चैंपियनशिप शुरू होगी
राजकीय महाविद्यालय के भवन निर्माण की भूमि उपलब्ध करने हेतु ज्ञापन दिया
हरिद्वार जिला अस्पताल के अस्थाई कर्मचारियों ने ठेकेदार के खिलाफ प्रदर्शन किया