हरिद्वारः उत्तराखंड में एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं, लेकिन लोग कोरोना को हल्के में ले रहे हैं. हरिद्वार में कोई भी कोरोना को लेकर सावधानी बरतता नजर नहीं आ रहा है. हरकी पैड़ी पर इन दिनों लोगों की काफी भीड़ उमड़ रही है, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग पालन करना तो दूर मास्क भी नहीं लगा रहे हैं. ऐसे में एक बार फिर से कोरोना की लहर आने से इनकार नहीं किया जा सकता है.
गौर हो कि पिछली बार जब कोरोना की भयानक लहर आई थी तो इसके तेजी से फैलने का जिम्मेदार हरिद्वार कुंभ मेले को ठहराया गया था. क्योंकि, उस दौरान लाखों की संख्या में भीड़ जुटी थी. इतना ही नहीं कोरोना टेस्टिंग को लेकर भी फर्जीवाड़ा सामने आया था. अब एक बार फिर से कोरोना का संक्रमण फैलने लगा है. इधर, हरिद्वार में गंगा स्नान के लिए भीड़ लग रही है. गंगा स्नान करने आए लोगों का कहना है कि सभी घाटों पर भीड़ काफी ज्यादा है, ऐसे में सभी को सावधानी बरतनी चाहिए.
उधर, हरिद्वार सीएमओ मनीष दत्त का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क लगाने की अपील की जा रही है. वहीं, हरिद्वार सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने आगामी चारधाम यात्रा से पहले कोरोना के बढ़ते केसों पर चिंता जताई है. साथ ही उन्होंने उत्तराखंड आने वाले सभी तीर्थ यात्री और पर्यटकों से सतर्क रहने एवं सावधानी बरतने की अपील की है. उन्होंने कहा कि हम तेजी से अपनी गतिविधियां बढ़ा रहे हैं, उसी तेजी से अपनी सावधानी ही बढ़ानी होगी. तभी सुरक्षित रह पाएंगे.
More Stories
ज्वालापुर क्षेत्र में टेलर की दुकान में आग लगी
हरिद्वार क्षेत्र में ठेली लगाने वाले युवक के सिर पर पत्थरों से हमलाकर हत्या की
भूमाफिया ने रातों-रात हरे पेड़ों पर आरिया चलवाई