एक साल से एक शिक्षक की तैनाती को लेकर विवाद खड़ा हुआ

शिक्षा विभाग के करीब एक साल से एक शिक्षक की तैनाती को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। राउप्रावि शोभाकुंड के सहायक अध्यापक महिपाल को पिछले मार्च से हरिद्वार जिले के राउप्रावि शेरपुर खेलमऊ में कार्ययोजित किया गया है।उनका वेतन बगेश्वर जिले से दिया जा रहा है, लेकिन सेवाएं दूसरे जिले से दी जा रही हैं। इसके कारण मूल विद्यालय एकल शिक्षक के भरोसे चल रहा है, जिससे छात्रों की शिक्षा प्रभावित हो रही है।

शिक्षा महानिदेशालय ने फरवरी में गंभीर रोग और विद्या शिक्षा केंद्र में संबद्ध कार्मिकों को छोड़कर अन्य शिक्षकों के संबद्धीकरण को समाप्त करने के निर्देश जारी किए थे। साथ ही, शिक्षकों को अपने मूल विद्यालय में सेवा सुचारू रूप से देने को कहा गया था। लेकिन, सहायक अध्यापक महिपाल को अब भी हरिद्वार जिले में तैनात किया हुआ है। विभागीय सूत्रों के अनुसार, शिक्षक को पैर के इलाज के लिए हरिद्वार में कार्ययोजित किया गया था, लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी उन्हें मूल विद्यालय में वापस नहीं भेजा गया है।शोभाकुंड विद्यालय में दो सहायक अध्यापकों की नियुक्ति की गई है, लेकिन एक शिक्षक के दूसरे जिले में तैनात होने के कारण 18 विद्यार्थियों की शिक्षा, मिड डे मील और कार्यालयी कार्य की जिम्मेदारी एकल शिक्षक पर आ गई है। शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष चंचल सिंह ने विभाग से शिक्षक को मूल विद्यालय में वापस भेजने की मांग की है।

डीईओ बेसिक विनय कुमार ने कहा कि बीईओ को मामले की जांच करने को कहा जाएगा। जांच के बाद विभाग की ओर से उचित कार्रवाई की जाएगी। अभिभावकों ने विभाग से त्वरित कार्रवाई करने की अपील की है, ताकि विद्यालय में शिक्षा व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके।

About Author