जिला हरिद्वार से कांग्रेस के चारो विधायकों ने बसपा विधायक के साथ बुधवार को डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल से मिलकर जल जीवन मिशन योजना में अनियमितताओं का आरोप लगाकर जांच की मांग की। डीएम ने सीडीओ प्रतीक जैन को विधानसभा क्षेत्रवार बैठक कर योजना के कार्यों की समीक्षा कर जांच कमेटी गठित करने के निर्देश दिए हैं।
भगवानपुर विधायक ममता राकेश, हरिद्वार ग्रामीण विधायक अनुपमा रावत, कलियर विधायक फुरकान अहमद, ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर और लक्सर से बसपा विधायक मोहम्मद शहजाद ने बुधवार को रोशनाबाद कलक्ट्रेट में डीएम से मुलाकात की। उन्होंने जल जीवन मिशन योजना में नियम के तहत कार्य नहीं करने का आरोप लगाया। विधायक रवि बहादुर ने बताया कि जल जीवन मिशन में व्यापक भ्रष्टाचार की जांच को लेकर डीएम से मुलाकात की गई।
More Stories
हरिद्वार में कल बी.सी. ज्वेलर्स लॉन्ज का भव्य शुभारंभ
हरिद्वार में महाशिवरात्रि से पहले फ्लाईओवर के नीचे पार्किंग और सपोर्ट जोन शुरू हो जायेगा
महाकुंभ में यात्रियों की सुविधाओं के लिए रेलवे 4 स्पेशल ट्रेन चलाएगा