जिला हरिद्वार से कांग्रेस के चारो विधायकों ने बसपा विधायक के साथ बुधवार को डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल से मिलकर जल जीवन मिशन योजना में अनियमितताओं का आरोप लगाकर जांच की मांग की। डीएम ने सीडीओ प्रतीक जैन को विधानसभा क्षेत्रवार बैठक कर योजना के कार्यों की समीक्षा कर जांच कमेटी गठित करने के निर्देश दिए हैं।
भगवानपुर विधायक ममता राकेश, हरिद्वार ग्रामीण विधायक अनुपमा रावत, कलियर विधायक फुरकान अहमद, ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर और लक्सर से बसपा विधायक मोहम्मद शहजाद ने बुधवार को रोशनाबाद कलक्ट्रेट में डीएम से मुलाकात की। उन्होंने जल जीवन मिशन योजना में नियम के तहत कार्य नहीं करने का आरोप लगाया। विधायक रवि बहादुर ने बताया कि जल जीवन मिशन में व्यापक भ्रष्टाचार की जांच को लेकर डीएम से मुलाकात की गई।
More Stories
निकाय चुनाव के लिए जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारी नियुक्त किया
गंगा में स्नान करते समय दो बच्चों की डूबने से मौत
चुनाव आयोग नगर निगम चुनाव की तारीखों पर पुनर्विचार करें : मातृसदन