देहरादून: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से प्रदेश में कोविड की स्थिति की समीक्षा की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कोविड को लेकर जारी किए गए दिशा निर्देशों का पालन कराने के साथ ही हर जिले में कोविड केयर सेंटरों को मजबूत करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थानों को फिलहाल बंद किया जाए।
साथ ही राज्य की सीमाओं पर पूरी गम्भीरता से चैकिंग की जाए।
इसके अलावा उत्तराखण्ड वापस आने वाले प्रवासी लोगों के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए पूर्व में बने पोर्टल को पुनः एक्टिवेट करने के साथ ही उन्हें अनिवार्य रूप से होम क्वारंटीन करने और टीकाकरण कार्य में तेजी लाने के भी निर्देश दिए।
More Stories
जूस कंट्री के पास स्थित शराब के ठेके को हटाने के लिए आंदोलनरत महिलाओं की समस्या पर जिलाधिकारी ने गंभीरता दिखाई
गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन हुआ
उत्तराखंड गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष ने कलेक्टर सभागार में बैठक की