बुधवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान परिवार के साथ हरिद्वार पहुंचे. इस दौरान सबसे पहले उन्होंने पतंजलि योग ग्राम पहुंचकर योग गुरु बाबा रामदेव से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया. इसके बाद सीएम शिवराज गायत्री तीर्थ शांतिकुंज पहुंचे, जहां उन्होंने गायत्री तीर्थ के प्रमुख डॉ. प्रणव पंड्या से मुलाकात कर अखंड ज्योति पर मत्था टेका. मुलाकातों के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज उन्होंने धर्मनगरी हरिद्वार पहुंचकर अपने आध्यात्मिक गुरु और गायत्री तीर्थ शांतिकुंज के संस्थापक श्रीराम आचार्य की समाधि पर पहुंचकर मत्था टेका है.
सीएम चौहान ने बताया कि अपने गुरु के आशीर्वाद से मध्य प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में अपने चुनाव प्रचार-प्रसार की शुरुआत कर दी है. उन्होंने कहा कि गायत्री तीर्थ पहुंचकर उनमें एक नई ऊर्जा भर जाती है. इससे वह राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान अधिक से अधिक दे पाते हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जो काम हो रहे हैं, वे एक सुखद स्वप्न के समान लगते हैं. उन्होंने कहा कि देश के निर्माण के लिए भाजपा ही सबसे अच्छी पार्टी है.
More Stories
हरिद्वार में 4 नवंबर को गंगा उत्सव कार्यक्रम आयोजित होगा
अल्मोड़ा में भयानक सड़क हादसा 36 की मौत
ज्वालापुर क्षेत्र में टेलर की दुकान में आग लगी