हरिद्वारः आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार दौरे पर रहे. जहां उन्होंने कनखल स्थित शंकराचार्य आश्रम में जगद्गुरु शंकराचार्य राजराजेश्वराश्रम से मुलाकात की. साथ ही उनका आशीर्वाद लिया. इस मौके पर उन्होंने देहरादून में बेरोजगार युवाओं के आंदोलन पर कहा कि छात्र किसी के बहकावे में न आएं. उनकी लगभग सभी मांगें मान ली गई है, लेकिन कुछ लोग परीक्षाओं को लेकर उलझाना चाहते हैं. ताकि अगले 5 सालों तक कोई परीक्षा आयोजित नहीं हो पाए.
दरअसल, मंगलवार को पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार के कनखल पहुंचकर अपने गुरु जगद्गुरु शंकराचार्य राजराजेश्वराश्रम का आशीर्वाद लिया. इस दौरान ने बताया उन्होंने हरिद्वार के अधिकारियों के साथ कांवड़ मेले और विकास योजनाओं के संबंध में चर्चा भी की. साथ ही बेरोजगार युवाओं के आंदोलन के संबंध में उन्होंने कहा कि युवाओं की लगभग सभी मांगें मान ली जा चुकी है. इसके साथ ही नकल विरोधी कानून भी लागू हो गया है.सीएम धामी ने कहा कि जिस भी परीक्षा में नकल या पेपर लीक होने के मामले सामने आए थे, सभी परीक्षाएं रद्द हो गई हैं. अब उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से जारी कैलेंडर के मुताबिक आगे की सभी परीक्षाएं समय पर आयोजित होंगी. उन्होंने कहा कि कुछ लोग ये चाहते हैं कि आने वाले 5 सालों तक कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा न हो. ऐसे लोगों के मंसूबों को सफल होने नहीं दिया जाएगा. उन्होंने छात्र-छात्राओं से अपील करते हुए कहा कि वो किसी के भी बहकावे न आएं और आने वाले परीक्षाओं के लिए अपनी तैयारी करते रहें.
More Stories
पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश से हरिद्वार में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान के पार पहुंचा
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार हुई
जिलाधिकारी ने भारी बारिश को देखते हुए सभी अधिकारियों को अपने क्षेत्र में अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए