हरिद्वार : शिवगढ़ और फूल गढ़ में शराब के सेवन से हुई मौत को लेकर अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। इस संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी जांच के आदेश दे दिए हैं। वही पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने तत्काल प्रभाव से संबंधित थाना इंचार्ज को सस्पेंड करने का आदेश दे दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यदि शराब जहरीली होने की पुष्टि हुई तो पुलिस आबकारी और हरिद्वार प्रशासन के कई अधिकारियों पर गाज गिरनी तय है।
इस संबंध में जिलाधिकारी हरिद्वार ने बताया है कि ग्राम शिवगढ और फूलगढ़ में प्रथम दृष्ट्या प्रकरण जहरीली शराब सेवन का प्रतीत नहीं होता है। ग्राम पंचायत शिवनगर के मजरा शिवगढ़, फूलगढ़, दुर्गागढ़ एवं गोविंदगढ़ में किसी अन्य व्यक्ति के बीमार होने संबंधित कोई प्रकरण संज्ञान में नहीं आया है किंतु फिर भी एहतियात के तौर पर सभी शवों का पोस्टमार्टम करने एवं प्रकरण की विस्तृत जांच करने हेतु निर्देश जारी कर दिए गए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर नियमानुसार अग्रिम आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
ग्राम शिवगढ़ में 01 व ग्राम फूलगढ़ में 03 व्यक्तियों की मृत्यु दिनांक १०/९/२२ हुई है। उक्त के संबंध में पूछताछ में पता चला है कि बिरमपाल निवासी ग्राम शिवगढ़ उम्र लगभग 70 …2 वर्ष बीमार होने व मदिरा का सेवन ना किया जाना प्रकाश में आया है।
अमरपाल निवासी ग्राम फूलगढ़ उम्र लगभग 30 वर्ष की मृत्यु दिनांक 09.9.2022 को हुई आपसी मारपीट के कारण होना प्रकाश में आया है जिसके संबंध में थाना पथरी में भी मुकदमा पंजीकृत है।ग्राम फूलगढ़ में मनोज उम्र लगभग ५० वर्ष एवं ५-अरुण उम्र लगभग 38 वर्ष की मृत्यु अत्यधिक शराब का सेवन करने के कारण होना प्रकाश में आया है।
More Stories
आंगनबाड़ी केंद्र पर छापेमारी के दौरान कई खामियां मिली
पतंजलि आयुर्वेद कॉलेज ने टॉप 20 में जगह बनाई
भल्ला क्रिकेट स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप निर्मित किया गया