काशीपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 9 आवासीय योजनाओं का शिलान्यास किया। इसके साथ ही सीएम धामी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 7700 परिवारों को मकान आवंटित किए। प्रधानमंत्री आवास योजना के शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ प्रदेश के आवासीय मंत्री भी शामिल रहे. पूरे प्रदेश भर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 17 हजार से अधिक आवासों का निर्माण किया जा रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी प्रधानमंत्री ने आज काशीपुर से आवासीय योजना के तहत जिले की 9 शहरों की योजनाओं का शिलान्यास किया। आज आवास बनने के बाद 7700 परिवारों को मकान आवंटित किए गए। प्रधानमंत्री मोदी का सपना है कि 2024 तक सभी जरूरतमंद परिवारों के पास अपना मकान हो। मुख्यमंत्री धामी के साथ केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन मंत्री अजय भट्ट भी मौजूद रहे। इसके साथ ही उत्तराखंड वन विकास निगम के अध्यक्ष और चंपावत के पूर्व विधायक कैलाश चंद्र गहतोड़ी भी मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री आवास योजना के शिलान्यास और लोकार्पण किया। सीएम धामी के साथ नैनीताल लोकसभा क्षेत्र से सांसद एवं केंद्रीय मंत्री श्री अजय भट्ट जी, वन विकास निगम अध्यक्ष श कैलाश गहतोड़ी, काशीपुर विधायक त्रिलोक सिंह चीमा जी, काशीपुर मेयर श्रीमती उषा चौधरी, काशीपुर जिलाध्यक्ष विवेक सक्सेना जी, रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा सहित अन्य गणमान्यों पदाधिकारीगणों के सानिध्य में प्रतिभाग किया ।
More Stories
एसएसपी ने मंदिरों में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया
यातायात और सीपीयू पुलिस ने अभियान चलाकर वाहनों के चालान काटे
भेल हरिद्वार ने हिंदी दिवस के उपलक्ष में काव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ