इस साल 15 अगस्त को होने वाला समारोह खास है! क्योंकि यह भारत की आजादी की 76 वीं वर्षगांठ पर हो रहा है ! और सरकार ने इस मौके पर कई कार्यक्रम शुरू कर रही है! सरकार ने आजादी की 76 वीं वर्षगांठ पर हर घर तिरंगा समेत कई कार्यक्रम किए हैं। इस अवसर पर सोमवार को नई दिल्ली मेंप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार नौवीं बार लाल किले की प्राचीर से राष्ट्रीय ध्वज फहराया।और देश को संबोधित किया।
वहीं देहारदून के परेड ग्राउंड में आज सोमवार को मुख्य कार्याक्रम 76 वें स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ध्व्जारोहण किया। इसके बाद मुख्यमंत्री दोपहर 12.10 बजे गैरसैंण के भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा भवन में ध्वजारोहण करेंगे। साथ ही 15अगस्त 76वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रदेश में सीएम धामी ध्वजारोहण की शुरूआत मुख्यमंत्री आवास में ध्वजारोहण से की गई।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को विशिष्ट कार्यों के लिए मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक प्रदान किया। पुलिस उप महानिरीक्षक सेंथिल अबूदई कृष्णराज एस., उपनिरीक्षक श्रीमती रेखा दानू, कृपाल सिंह एवं मुख्य आरक्षी वेद प्रकाश भट्ट को मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक प्रदान किया गया।
भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति के क्रम में UKSSSC परीक्षा धांधली की जॉच कर रही (SSP-STF) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के नेतृत्व में एस.टी.एफ. की टीम को भी मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक प्रदान किया। साथ ही ( SSP) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक STF. अजय सिंह, उप निरीक्षक दिलवर सिंह, नरोत्तम बिष्ट, उमेश कुमार एवं विपिन बहुगुणा को मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक प्रदान किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया एवं फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।
उन्होंने कहा कि आज जो हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं वह स्वतंत्रता सेनानियों और शहीद जवानों के त्याग और बलिदान का प्रतिफल है। मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड राज्य निर्माण के सभी अमर शहीदों और आंदोलनकारियों को भी श्रद्धापूर्वक नमन किया।
वही इस अवसर पर देहारदून के परेड ग्राउंड में उत्तराखंड के 6 पुलिस अफसरों पुलिस पदक और राष्ट्रपति पुलिस पदक से नवाजे गए। उत्तराखण्डः पुलिस कर्मियों को यह पदक पुलिस में विशेष योगदान के लिए दिया गया। वही स्वतंत्रता दिवस के मौके पर STF की टीम की एसएसपी STF अजय सिंह की अगुवाई में विपिन बावड़ा, नरोत्तम सिंह बिष्ट, दिलबर सिंह नेगी, उमेश कुमार आदि की लोगों ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लोगो ने वाह वाह की और एसटीएफ टीम को पेपर लिक मामले पर कार्यावाही हेतु जो नजीर पेश की जिसमें सभी ने इस कार्य को सरहाया।
वही इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना दी। साथ ही उन्होनें कहा कि आज पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। आज से देश का अमृतकाल शुरू हो रहा है। वहीं, 25 सालों में देश को शिखर पर ले जाने में सबको अपना योगदान देना होगा।
More Stories
भेल हरिद्वार ने हिंदी दिवस के उपलक्ष में काव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ
हरिद्वार स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज का संचालन पीपीपी मोड पर किया जाएगा
उत्तराखंड में 28 जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ करेंगे