
हरिद्वार।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पंतजलि योगपीठ हरिद्वार पहुंचे हैं। यहां सीएम धामी ने योगगुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण से मुलाकात की। इस दौरान सीएम धामी ने पतंजलि रिसर्च सेंटर में बाबा रामदेव से साथ पौधारोपण भी किया। सीएम धामी के साथ राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत और मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद भी मौजूद रहे। वहीं, इससे पहले मुख्यमंत्री धामी ने सीएम आवास पर भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की जयंती पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। सीएम ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी के राष्ट्र एवं समाज हित में किए गए कार्य सभी के लिए प्रेरणादायी हैं।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इन दिनों राज्य भ्रमण पर हैं।

 
                                        
More Stories
पतंजलि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मुख्य अतिथि होंगी
कन्या गुरुकुल में साइबर स्वच्छता और साइबर सुरक्षा विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया
हरिद्वार में यात्री द्वारा जरूरतमंद भिखारी को कपड़े बांटने को लेकर हंगामा हुआ