हरिद्वार।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पंतजलि योगपीठ हरिद्वार पहुंचे हैं। यहां सीएम धामी ने योगगुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण से मुलाकात की। इस दौरान सीएम धामी ने पतंजलि रिसर्च सेंटर में बाबा रामदेव से साथ पौधारोपण भी किया। सीएम धामी के साथ राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत और मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद भी मौजूद रहे। वहीं, इससे पहले मुख्यमंत्री धामी ने सीएम आवास पर भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की जयंती पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। सीएम ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी के राष्ट्र एवं समाज हित में किए गए कार्य सभी के लिए प्रेरणादायी हैं।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इन दिनों राज्य भ्रमण पर हैं।
More Stories
हरिद्वार दौरे पर आए उत्तर प्रदेश के सिंचाई मंत्री ने भीमगोडा बैराज पहुंचकर सुरक्षात्मक कार्यों का जायजा लिया
जिलाधिकारी व एसएसपी ने अलीपुर बहादराबाद में विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र के पुनरुद्धार केंद्र का लोकार्पण किया
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ड्रेनेज मास्टर प्लान के संबंध में बैठेक हुई