हरिद्वार: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज हरिद्वार पहुंचे. यहां उन्होंने सबसे पहले ओम पुल के पास स्थित शिविर में कांवड़ियों के पैर धोए. साथ ही उनका स्वागत किया. जिसके बाद सीएम धामी ने शंकराचार्य चौक, हरिद्वार में कांवड़ पटरी का औचक निरीक्षण किया. साथ ही सीएम धामी ने विभिन्न राज्यों से आए कांवड़ियों से प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं के बारे में फीडबैक लिया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा कर उनका अभिनंदन भी किया.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देश के विभिन्न इलाकों से आए कांवड़ियों से बातचीत कर उनका हालचाल जाना. मुख्यमंत्री ने उनसे सरकार द्वारा की गई विभिन्न व्यवस्थाओं के बारे में फीडबैक भी लिया. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शंकराचार्य चौक स्थित अस्थाई चिकित्सा शिविर का निरीक्षण किया. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कावड़ियों के स्वास्थ्य संबंधित पर्याप्त व्यवस्था विभिन्न स्थानों पर सुनिश्चित हो. साथ ही कांवड़ पटरी के प्रत्येक स्थान पर साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने की बात भी सीएम धामी ने कही.मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देश के विभिन्न राज्यों से उत्तराखंड आए कांवड़ियों का स्वागत करते हुए कहा हरिद्वार पूरे देश की श्रद्धा का केंद्र है. इस पवित्र जगह मां गंगा एवं भगवन भोलेनाथ का विशेष आशीर्वाद है. श्रावण मास में कांवड़ यात्रा का विशेष महत्व है. राज्य सरकार को कांवड़ियों का स्वागत करने का सौभाग्य मिला है. कांवड़ यात्रा को सुगम सुरक्षित बनाकर सरकार इस यात्रा में कांवड़ियों का सहयोगी बनकर कार्य कर रही है. कांवड़ियों की सेवा करना सभी के लिए पुण्य का काम है.
More Stories
हरिद्वार में अवैध प्लाटिंग पर प्राधिकरण की जेसीबी चली
प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के लिए हरिद्वार, देहरादून से सीधी बस सेवा की शुरुआत
ज्वालापुर राजकीय अनाज गोदाम का औचक निरीक्षण