ब्रिटेन से 12500 करोड के एमओयू साइन कर लोटे मुख्यमंत्री धामी

देहरादून/दिल्लीः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लंदन में रोड शो समेत कई उद्योगपतियों से मुलाकात कर दिल्ली लौट आए हैं. दिल्ली पहुंचने पर उन्होंने लंदन में किए गए तमाम एमओयू यानी समझौता ज्ञापन की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि ब्रिटेन में करीब 12,500 करोड़ रुपए के निवेश पर सहमति बनी है. इसके अलावा ब्रिटेन के पर्यटन मंत्री से भी संयुक्त समझौता किया है. ताकि, विदेशी पर्यटक ज्यादा से ज्यादा संख्या उत्तराखंड आ सकें. उधर, कांग्रेस ने सीएम धामी के दौरे को लेकर निशाना साधा है.

सीएम पुष्कर धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में G20 शिखर सम्मेलन हुआ. उसका असर विदेशों में देखने को मिला है. लोग भारत के बारे में सकारात्मक तरीके से बात करते हैं. साथ ही उनका भारत के प्रति नजरिया बदल गया है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि कैसे ज्यादा से ज्यादा विदेशी पर्यटकों को उत्तराखंड लाया जाए, इसके लिए ब्रिटेन के पर्यटन मंत्री से बातचीत की है. सीएम धामी ने कहा कि उनके लंदन दौरे के दौरान करीब 12,500 करोड़ रुपए के निवेश पर सहमति बनी है. जो उत्तराखंड में निवेश और विकास को गति देगा.

सीएम धामी ने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय में उत्तराखंड अप्रवासी सेल बनाया जाएगा. ताकि, अप्रवासी लोगों और उत्तराखंड सरकार के बीच बेहतर सामंजस्य स्थापित हो सके. साथ ही उनके निवेश प्रस्तावों पर त्वरित कार्रवाई की जा सके. इसके अलावा उत्तराखंड और ब्रिटेन के बीच पर्यटकों की आवाजाही बढ़ाने के लिए कार्ययोजना पर सहमति बनी है.

 

About Author