मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शिरोमणि सतगुरु रविदास महाराज की जयंती के मौके पर हरिद्वार पहुंचे। सीएम धामी ने हरिद्वार के सेक्टर वन स्थित शिरोमणि सतगुरु रविदास महाराज के दर्शन किए।उन्होंने रविदास महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया। उसके बाद सभी लोगों से मिले।
रविदास जयंती के मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आप सब इतनी विशाल संख्या में संत रविदास को श्रद्धांजलि देने पहुंचे, आप सभी महानुभावों, भाईयों-बहनों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करता हूं। उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन ऊंच, नीच, छुआछूत, भेदभाव को मिटाकर जीवन में सबको साथ लेकर चलने के लिए संकल्प करने का दिन है।आज का दिन सामाजिक बुराइयों और कुरीतियों को दूर कर आपसी भाईचारे को ही सच्चा धर्म मानने का दिन है। संत रविदास सामाजिक समरसता और सद्भाव के मानवतावादी मूल्यों के पुरोधा थे। उन्होंने समाज में फैली बुराइयों और कुरीतियों को दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। भारत का इतिहास रहा है, जब भी देश को जरूरत हुई है, कोई न कोई संत या ऋषि भारत में जन्म लेते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि संत रविदास ने समाज को आजादी का महत्व भी बताया और सामाजिक विभाजन को भी पाटने का काम किया। संत रविदास ने एक ऐसे समाज की कल्पना की थी जहां किसी भी प्रकार का लोभ, लालच, दुख, दरिद्रता, भेदभाव नहीं हो, उनके बताये रास्तों पर चलते हुए हम सुखी जीवन के सूत्र सीख सकते हैं। महान संत गुरु रविदास के संदेशों को अपनाकर ही आज का भारत और उत्तराखंड विकास पथ पर तेजी से अग्रसर है। संत रविदास सामाजिक परिवर्तन के प्रतीक हैं, इसलिए उनके संकल्प को ही ध्येय मानकर हम उत्तराखंड के सुदूर व दुर्गम क्षेत्रों में बसे गरीबों, वंचितों और पिछड़ों की सेवा हेतु प्रयासरत हैं। उन्होंने यह भी कहा कि देश के पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली डबल इंजन की सरकार “संत शिरोमणि रविदास के बताए मार्ग पर चलकर दलित-शोषित-पिछड़ों व वंचितों के कल्याण के लिए कृतसंकल्पित है। संत रविदास ने कहा था कि ‘ऐसा चाहूं राज मैं, मिले सबन को अन्न। छोट-बड़ो सब सम बसे, रविदास जी रहे प्रसन्न…अर्थात- मैं, एक ऐसा राज चाहता हूं, जिसमें सभी को अन्न मिले कोई भूखा न रहे, हर कोई एक समान, समरस होकर रहे।
More Stories
पुलिस व मेडिकल कॉलेज ने जन जागरूकता अभियान चलाया
ज्वालापुर क्षेत्र में नॉनवेज रेस्टोरेंट के खिलाफ ज्ञापन दिया
मुख्यमंत्री धामी से जर्मनी के सांसद ने मुलाकात की