उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा से लौटे हैं। इस यात्रा के दौरान सीएम धामी ने दुबई के अबू धाबी में बीएपीएस के द्वारा बनाए जा रहे विशालकाल हिंदू मंदिर का दौरा किया और वहां पर कार सेवा भी की।यूएई में बन रहे इस मंदिर की तारीफ करते हुए धामी ने कहा ये मंदिर यूएई में आने वाले दिनों एक महान स्थल बन जाएगा।
इसके साथ ही धामी ने कहा कि ये भारत के लिए बहुत गर्व का क्षण होगा जब दुनिया भर से लोग इस मंदिर में आर्शीवाद लेने आएंगे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही इस मंदिर का उद्घाटन करेंगे।
सीएम धामी ने मंदिर निर्माण की तारीफ करते हुए प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की उनका उनका आभार जताया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की प्रेरणा से ही अबू धाबी में मंदिर बन रहा है।आबू धाबी में बन रहे हिंदू मंदिर सीएम धामी ने अविश्वसनीय और अद्भुद बताया। उन्होने कहा मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसके लिए धन्यवाद देता हूं और स्वयं को भाग्यशाली मानता हूं कि इसे मैं देख पाया और मंदिर निर्माण में कार सेवा (स्वैच्छिक सेवा) कर पाया।
More Stories
ज्वालापुर राजकीय अनाज गोदाम का औचक निरीक्षण
नगर निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए एसडीएम ने स्थलीय निरीक्षण किया
सीएमओ हरिद्वार में सभी अस्पतालों को दिशा निर्देश दिए