मुख्य विकास अधिकारी ने हरिद्वार महोत्सव के संबंध में बैठक ली

मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन की अध्यक्षता में शुक्रवार को विकास भवन सभागार रोशनाबाद में हरिद्वार महोत्सव के आयोजन के सम्बन्ध में बैठक आयोजित हुई।अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) बीर सिंह बुदियाल ने बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन को अवगत कराया कि प्रस्तावित हरिद्वार महोत्सव-2022 आगामी 09 से 13 दिसम्बर तक के आयोजन के लिये बायलॉज ड्राफ्ट कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि पूर्व में महोत्सव के आयोजन के लिये किस तरह से वित्तीय व्यवस्थायें की गयी थीं, के सम्बन्ध में वित्तीय संचालन उप समिति द्वारा बैठक आयोजित करके विचार-विमर्श किया गया। इसके अतिरिक्त वित्तीय संचालन समिति ने हरिद्वार महोत्सव में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के स्पॉन्सरशिप के लिये कई उद्योगों, संस्थाओं से वार्ता की, जिसका सकारात्मक परिणाम सामने आया है।

मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि हरिद्वार महोत्सव के आयोजन के सम्बन्ध में एक प्रस्तावित विवरणिका कल तक तैयार कर लें। उन्होंने कहा कि महोत्सव में कार्यक्रमों की समय सीमा निर्धारित कर ली जाए। महोत्सव आयोजन स्थल ऋषिकुल मैदान परिसर को विभिन्न जोन फूड कोर्ट जोन, फैब्रिक जोन, उत्तराखण्ड जोन आदि की थीम पर विकसित किया जाये। बैठक में इवेंट मैनेजर आदि के सम्बन्ध में भी विस्तृत विचार-विमर्श हुआ। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी विभाग आपसी समन्वय स्थापित करते हुये टीम भावना से सौंपे हुये दायित्वों का निर्वहन करना सुनिश्चि करें।

About Author