हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार और रुड़की में अचानक पेट्रोल पंप पर पेट्रोल और डीजल की किल्लत पैदा हो गई है जिसकी वजह से शहर में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया है, कई पेट्रोल पंप पर तेल खत्म हो जाने के बाद जिन पेट्रोल पंप पर तेल मिल रहा है वहां पर लंबी-लंबी कतारें लग गई हैं। लोग ₹100 की जगह हजार रुपए का पेट्रोल डीजल खरीद रहे हैं जिसके कारण और ज्यादा दिक्कत पैदा हो गई है इस पूरी अफरा-तफरी पर एसडीएम पूरण सिंह का राणा का कहना है कि पेट्रोल-डीज़ल की कोई किल्लत नहीं है, सब पर्याप्त है, पेट्रोल की आपूर्ति हो रही है कुछ चारधाम यात्रा के कारण एचपी के पेट्रोल पंप पर कुछ किल्लत थी जो अब दूर कर ली गई हैं। उन्होंने लोगों से अफवाह पर ध्यान ना देने की अपील भी की है।
More Stories
जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले के बाद हरिद्वार में हाई अलर्ट
चारधाम यात्रा के सफल संचालन के लिए सभी तैयारियां 25 अप्रैल तक पूरी की जाए : जिलाधिकारी
हरिद्वार बाईपास मार्ग पर प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की