कलक्ट्रेट सभागार में उत्तराखंड गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष पंडित राजेंद्र अण्थ्वाल की अध्यक्षता में गौ वंश का संरक्षण की समीक्षा बैठक हुई। गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि गौ वंश को निराश्रित छोड़ने वाले और गौ वंश के साथ हत्या, क्रूरता करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस बहुत तेजी से कार्य कर रही है, जो की सरहनीय है।उन्होंने कहा कि जो लोग पशुओं के साथ क्रूरता कर रहे है, उनके खिलाफ गैगस्टर की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्हाेंने कहा कि जिले में गाैशालाओं का निर्माण तेज करने के साथ ही पशुओं के जन्म व मृत्यु का रिर्काड रखा जाए।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि डेयरी को बायलॉज किया जाए, पशु जन्म-मरण का रजिस्टर तैयार किया जाए, फोटोग्राफी द्वारा ट्रैकिंग की जाए। गौकशी करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही अमल में लाई जाए और जनपद में गौकशी पर पूर्णतः अंकुश हो। निराश्रित गौ वंश को केवल पंजीकृत गौ सदनों व गौ शालाओं में ही दिया जाए। किसी भी स्थिति मे गौ वंश को अजनबी व्यक्तियों एवं गैर पंजीकृत संस्थाओं के हवाले ना किया जाए, उन्होंने कहा कि अगली बैठक में बिन्दु पूर्ण होने चाहिए, जिससे सभी पालको एवं डेयरी पर अंकुश लगाया जा सके। जो भी नियम कानून शासनादेश है का पालन करते हुए कड़ी शक्ति से करवाया जाए।
More Stories
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने फरवरी में बेहतर कार्य करने पर 38 पुलिस कर्मियों को मैन ऑफ द मंथ घोषित किया
शराब के ठेके को नगर निगम क्षेत्र से बाहर करने के लिए देवभूमि भैरव सेना संगठन ने प्रदर्शन किया
जिलाधिकारी ने परीक्षा केन्द्रों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया