प्रॉपर्टी डीलर और जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान को कॉलोनी सील करने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने भैरव सेना के अध्यक्ष के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
आरोप है कि कॉलोनी को सील कराने और जबरन वसूली की मांग की गई थी। आरोप है कि एससी-एसटी ऐक्ट का मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी गई थी। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह के मुताबिक नूरपुर पंजनहेड़ी कनखल निवासी जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित कुमार ने शिकायत कर बताया कि वह पिछले 15 सालों से प्रॉपर्टी डीलर का काम कर रहे हैं। आरोप है कि खुद को भैरव सेना का संस्थापक बताने वाले मोहित चौहान ने कॉलोनी को अवैध बताते हुए जबरन वसूली की मांग की। रुपये नहीं देने पर उसने एचआरडीए में कई बार शिकायत की। जिस पर कॉलोनी को सीज कर दिया गया था। कॉलोनी को सील से मुक्त कराने के लिए विभाग में नियनुसार आवेदन किया गया है।
आरोप लगाया कि अब फिर से आरोपी दबाव बनाते हुए कॉलोनी को सील से मुक्त कराने की एवज में पैसे की मांग कर रहा है। आरोप है कि दोबारा पैसे न देने पर संगठन के साथ धरने पर बैठने और एससी-एसटी ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी जा रही है। एसपी सिटी ने बताया कि मोहित चौहान के खिलाफ धारा 385 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
More Stories
हरिद्वार में सोमवती अमावस्या स्नान को लेकर भारी भीड़
पुलिस व मेडिकल कॉलेज ने जन जागरूकता अभियान चलाया
ज्वालापुर क्षेत्र में नॉनवेज रेस्टोरेंट के खिलाफ ज्ञापन दिया