उत्तराखंड पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल चार जिलों देहरादून,हरिद्वार,नैनीताल,चमोली के कप्तान बदल दिए गए हैं। इसके साथ 4 अन्य पुलिस अधिकारियों समेत आठ पुलिस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं।
डा योगेंद्र सिंह रावत को पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं मंडल बनाया गया है। पुलिस महानिरीक्षक नीलेश आनंद भरणे को कुमाऊं मंडल पुलिस महानिरीक्षक पद से हटाकर इसी पद पर पी एंड एम में भेजा गया है।
हरिद्वार के एसएसपी अजय सिंह को देहरादून का कप्तान बनाया गया है। गृह अपर सचिव अतर सिंह की ओर से जारी आदेश में देहरादून जिले के एसएसपी दलीप सिंह कुंवर को पुलिस उपमहानिरीक्षक अभिसूचना के पद पर तैनाती दी गई है।
चमोली जिले के कप्तान प्रमेंद्र डोबाल को हरिद्वार का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। जो कि इसी साल आईपीएस प्रमोट हुए हैं। नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट को सेनानायक, 46वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर भेजा गया जबकि उनकी जगह प्रह्लाद नारायण मीणा को नैनीताल का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। हरिद्वार में पुलिस अधीक्षक यातायात के पद पर तैनात रहीं रेखा यादव को चमोली जिले की पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।
More Stories
जटवाड़ा पुल गंगनहर में बालक 4 वर्षीय बालक तेज बहाव में बह गया
लक्सर क्षेत्र के गांव में मगरमच्छ घुसने से हड़कंप मचा
हरिद्वार में अब तक करीब ढाई करोड़ कावड़ियों ने जल भरा