जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर निगम ने हरकी पैड़ी क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने अवैध रूप से दुकान सजाने और लंगर लगाने पर आठ लोगों के चालान काटे जबकि, 60 किलो पॉलीथिन केन जब्त की।
अवैध अतिक्रमण के खिलाफ पूर्व में जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने अधिकारियों की बैठक लेकर अभियान चलाकर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए थे। जिसके अनुपालन में मंगलवार सुबह को पालिका के निरीक्षक संजय शर्मा के नेतृत्व में हरकी पौड़ी, मालवीय घाट व सुभाष घाट समेत आस पास के क्षेत्र में अभियान चलाया गया इस दौरान अवैध अतिक्रमण किए जाने पर आठ लोगों के चालान काटे गए।
जबकि अवैध तरीके से लंगर लगाने पर लंगर का भोजन जब्त किया गया। देर शाम फिर से निरीक्षक रविंद्र दयाल के नेतृत्व में हाथी पुल के समीप के गंगा घाटों पर अभियान चला। इस दौरान टीम ने घाट पर अवैध तरीके से पॉलीथिन केन की दुकान सजाने पर 60 किलो पॉलीथिन कैन जब्त की। सहायक नगर आयुक्त श्याम सुंदर प्रसाद ने बताया की यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
More Stories
स्वामी रामदेव ने गणतंत्र दिवस पर पतंजलि में झंडा फहराया
उत्तराखंड निकाय चुनाव में बीजेपी की लहर
उत्तराखंड में यूसीसी बिल 27 जनवरी को लागू होगा