लोक निर्माण, पर्यटन, सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने रविवार को ब्लॉक रुड़की में रामनगर स्थित रामलीला ग्राउंड में कुल 88.73 लाख रुपये की लागत से निर्मित जिला योजना वर्ष 2022-23 के अन्तर्गत रुड़की के आकाशदीप फेज-3 समेत कई सीसी इन्टरलॉकिंग टाइल्स मार्ग निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया।
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने इस मौके पर महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से नौ महिला लाभार्थियों को महालक्ष्मी किट, राजस्व विभाग की ओर से पांच लाभार्थियों को मुख्यमंत्री राहत कोष का चेक वितरण, उद्यान विभाग की ओर से पांच लाभार्थियों को फसल दवाई किट, स्प्रे मशीन, एनआरएलएम की ओर से तीन एसएचजी को सीआईएफ की धनराशि का वितरण तथा सहकारिता विभाग की ओर से 17 लाभार्थियों को पण्डित दीन दयाल उपाध्याय कल्याण योजना के अन्तर्गत ब्याज रहित ऋण का वितरण किया।
कैबिनेट मंत्री महाराज ने विकासात्मक कार्यों का लोकार्पण तथा लाभार्थियों को चेक, सामग्री वितरित करने के पश्चात सरकार जनता के द्वार, हमारा संकल्प अनुशासित प्रदेश एवं भयमुक्त समाज कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित जन सुनवाई कार्यक्रम में कल्याणकारी कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला।मंत्री महाराज ने कहा कि राज्य के विकास खण्डों में ठोस अपशिष्ट, प्लास्टिक वेस्ट के प्रबंधन के लिए कॉम्पैक्टर की स्थापना के लक्ष्य को शीघ्र ही प्राप्त कर लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि हरिद्वार निरन्तर विकास की ओर बढ़ रहा है।
रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि विकल्प रहित संकल्प के साथ उत्तराखंड को देश का नम्बर-1 राज्य बनाना है, जिसमें आप सभी की भागीदारी बहुत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जन-कल्याण से सम्बन्धित जो भी कार्य हैं, वे सभी कराए जायेंगे।
ब्लॉक रुड़की में रामनगर स्थित रामलीला ग्राउंड में हुए आज के जन-सुनवाई कार्यक्रम में 106 लोगों के प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये, जिनमें से 73 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया है। शेष अनुरोध पत्रों को प्रकरण के निस्तारण में लगने वाले समय के अनुसार संबंधित विभागों के अधिकारियों को समयबद्ध निस्तारित करने के निर्देश कैबिनेट मंत्री ने दिये।
More Stories
हरिद्वार में अवैध प्लाटिंग पर प्राधिकरण की जेसीबी चली
प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के लिए हरिद्वार, देहरादून से सीधी बस सेवा की शुरुआत
ज्वालापुर राजकीय अनाज गोदाम का औचक निरीक्षण