कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने चारधाम यात्रा को सुचारू बनाने के निर्देश दिए

हरिद्वार में चारधाम यात्रा पंजीकरण केंद्र पहुंचे कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने अधिकारियों को यात्रा को सुचारु बनाने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा के पंजीकरण के लिए स्लॉट जल्द ही बढ़ाए जाएंगे, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि श्रद्धालुओं से भी अपील की जा रही है कि वे चिंता न करें.बुजुर्गों को कतार में न खड़ा होना पड़े, इसकी व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि मैदानी इलाकों में बहुत गर्मी है, लोग पहाड़ों की ओर आ रहे हैं. इसलिए यह प्रयास किया जा रहा है कि किसी भी श्रद्धालु को परेशानी का सामना न करना पड़े।

पर्यटन मंत्री ने पंजीकरण केंद्र पर निरंतर पंजीकरण की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. उन्होंने जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग को पंजीकरण हेतु लगाये गये कर्मचारियों को अन्यत्र स्थानांतरित करने के निर्देश दिये। महाराज ने कहा कि पर्यटन सीजन अभी लंबे समय तक चलेगा। पर्यटकों को भी जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए। हर सीजन में पर्यटन को लेकर इंतजाम कम पड़ जाते हैं, लेकिन हर बार बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने का प्रयास किया जाता है।

About Author