एसएमजेएन पीजी कॉलेज सभागार में आज कॉलेज के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ द्वारा राष्ट्रीय मानव अधिकार संरक्षण समिति और इंटरनेशनल गुडविल सोसायटी ऑफ इंडिया के तत्वाधान में काव्य कुसुम सम्मान का आयोजन हुआ।इसमें सम्मानित होने वाले प्रबुद्ध कवि कंचन प्रभा गौतम, अनन्या भटनागर, अरविन्द दुबे, कल्पना कुशवाहा सुभाषिनी, दीन दयाल दीक्षित, अभिनन्दन कुमार, देवेन्द्र मिश्र, अमन सिखौला, कैप्टन श्रीमती दीक्षा शर्मा, डा. सुशील त्यागी, बिमला लक्ष्मी नेगी, अमन शुक्ला शशांक, प्रेम शंकर शर्मा, डा. मीरा भारद्वाज, अरुण कुमार पाठक एवं डा. अशोक गिरि मुख्य रूप से रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि प्रेम चंद्र अग्रवाल ने कार्यक्रम में आए सभी कवियों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर हरिद्वार शहर के विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड सरकार मदन कौशिक भी उपस्थित हुए। उन्होंने अपने संभाषण में एसएमजेएन पीजी कॉलेज हरिद्वार की प्रशंसा करते हुए कहा कि कॉलेज ने ऐसा कार्यक्रम आयोजित करके युवा कवियों को ना केवल एक बड़ा मंच प्रदान किया हैं, अपितु प्रतिभा को भी उचित सम्मान दिया हैं। उन्होंने सभी प्रदेश वासियों को होली की शुभकामनाएं दी। उन्होंने युवा उत्सव में विजयी छात्र छात्राओं को बधाई दी। डॉ विशाल गर्ग ने होली की बधाई देतें हुए कहा कि होली प्रेम एवं सद्भाव का महान पर्व हैं। उन्होंने कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सुनील बत्रा को नेतृत्व के लिए बधाई दी।
More Stories
पतंजलि आयुर्वेद कॉलेज ने टॉप 20 में जगह बनाई
भल्ला क्रिकेट स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप निर्मित किया गया
जिला अस्पताल के बाहर फैले अतिक्रमण के खिलाफ नगर आयुक्त को पत्र भेजा