देहरादून: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर दी। उन्होंने लिखा कि “मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं स्वस्थ हूँ और चिकित्सकों की निगरानी में हॅू। चिकित्सकों की सलाह के अनुसार मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है। जो भी लोग पिछलों दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया सावधानी बरततें हुए अपनी जाँच भी करवा लें।”
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने 19 मार्च को कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक ली थी।
बता दें कि दो दिन पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की पत्नी डॉ रश्मि रावत भी कोरोना संक्रमिता पाई गई थीं। इससे पहले, सूबे के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत भी कोरोना की चपेट में आ गए थे।
इससे पहले उत्तराखंड में कई वीआईपी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, हरक सिंह रावत, बंशीधर भगत, राज्यमंत्री डॉ धन सिंह रावत, नेता प्रतिपक्ष डॉ इंदिरा हृदयेश,पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सहित अनेक मंत्री, विधायक और नौकरशाह कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।
More Stories
प्रेमनगर आश्रम के समीप दुकान में आग लगने से लाखों का माल जलकर राख हुआ
जिलाधिकारी ने कार्यों में लापरवाही बरतने पर कई अधिकारियों का वेतन रोका
जिले के समस्त खाद्य गोदाम पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे