औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल में बदहाल मुख्य और आंतरिक सर्विस रोड आगामी सप्ताह से गड्ढा मुक्त होनी शुरू हो जाएगी। लोक निर्माण विभाग के सर्वे और स्टीमेट पर सिडकुल मुख्यालय ने गड्ढा मुक्त सड़क का 3.86 करोड़ रुपये बजट भी स्वीकृत कर दिया है।इस बजट में सिडकुल की करीब 65 किलोमीटर सड़कों के गड्ढ़े भरे जाएंगे।उधर, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीते माह प्रदेश की सड़कें गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिए थे।
बता दें कि सिडकुल की मुख्य और आंतरिक सड़कों में जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं। कामगार और पैदल राहगीर या वाहन चालक संभलकर न चलें तो जरा सी चूक से बड़ा हादसा हो सकता है। सिडकुल औद्योगिक संगठन ने कहा कि सिडकुल में अधिकांश सड़कों की निर्माण के बाद मरम्मत तक नहीं हुई। जगह-जगह बने गड्ढे रात के अंधेरे में दिखाई नहीं देते हैं। इसके चलते कामगारों और राहगीरों को दुर्घटना का खतरा बना रहता है।
औद्योगिक संगठन का कहना है कि बाहरी राज्यों और सिडकुल औद्योगिक क्षेत्र से प्रतिदिन तीन सौ से ज्यादा भारी वाहनों की आवाजाही बाहरी राज्यों में होती है। गड्ढ़ों के कारण वाहनों के एक्सल टूटने ओर उनमें अन्य खराबी आ जाती है।
वहीं, बीते साल भी लोक निर्माण विभाग ने सिडकुल में कई सड़कों का डामरीकरण और सड़कें गड्ढा मुक्त की थी लेकिन, कई सेक्टरों में काम को रफ्तार नहीं मिल पाई थी।
बता दें कि सिडकुल में करीब छह सौ छोटे-बड़े उद्योग है। इनमें दो लाख से ज्यादा कामगार कार्यरत हैं। जो सुबह-शाम आवागमन करते हैं।
More Stories
मुख्यमंत्री धामी आज हरिद्वार दौरे पर रहेंगे
युटुबर अरमान मलिक ने हरिद्वार आकर हंगामा खड़ा किया
जिलाधिकारी ने तहसील दिवस पर 77 समस्याएं सुनी